#lifelessons
#quotesoftheLifeExperiences
दोनों बातें विश्वास की है
कोई ईश्वर के लिये
सब कुछ छोड़ देता है, और
कोई ईश्वर पर सब कुछ छोड़ देता है।
अगर आपके पास मन की शांति है,
तो समझ लेना
आपसे अधिक भाग्यशाली कोई नहीं है।।
रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं
काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं।
🙏🌹सुप्रभात 🌹🙏
"बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को समझने का मौका है।
और आने वाला हर लम्हा जिंदगी जीने का दूसरा मौका है।।"
🙏सुप्रभात🙏
"*रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,*
*दिल की शुद्धि होनी चाहिये..!!*
*सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो,*
*जो अपना हुआ तो समझेगा,*
*जो पराया हुआ तो छुटेगा.!!*"
*🌹👏शुभप्रभात👏🌹*
"*बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेगे*
*आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे....*
*यह जरूरी नही कि हर शख्स हमसे मिलकर खुश हो*
*मगर हमारा प्रयास यह रहे कि ,हमसे मिलकर कोई दुखी न हो* "
*शुभप्रभात*
" *आज का विचार🌷🌹🌸🌺*
*अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाए*
*तो बुरी आदतें समय ही बदल दिया करती है*🙏"
*🙏🏼💐 सुप्रभात 💐🙏🏼*
"*हमारी उपलब्धियों में*
*दूसरों का भी योगदान*
*होता है क्योंकि*
*समन्दर में भले ही*
*पानी अपार है पर सच*
*तो यही है कि वो*
*नदियों का उधार होता है !!*"
*""सुप्रभात""*
"*दूसरों की ख़ुशी में " अपनी ख़ुशी "*
*देखना एक बहुत बड़ा हुनर है ।*
*और*
*जो इंसान ये हुनर सीख जाता है*
*वो कभी भी " दुखी "नही होता ।*"
🙏 *सुप्रभात*🙏
"*मनुष्य के आंख में पड़ा तिनका पैर में घुसा कांटा और रूई में दबी आग से भी ज्यादा भयानक है, उस मनुष्य के दिल में छिपा चल,कपट और पाप...*"
*सुप्रभात*
"*_लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं,_*
*_मंजिल ना मिले तो किस्मत को दोष देते हैं,_*
*_खुद तो सम्भल कर चलते नहीं,_*
*_जब लगती है ठोकर तब पत्थर को दोष देते हैं ।_*"
*_🌄सुप्रभात 🌄_*
life lesson, motivational messages, inspiration quotes, Good Messages, learn life experience in quotes, Maturity messages,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें