" मुश्किल भरी सुबह है?
अपना हाथ दिल पर रखो.
इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं.
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो.
हार मत मानो."
Good Morning !
"सुबह सुबह मेंरा कोई Message आए,
तो आप यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया.
इसका मतलब है आप वो ख़ास हैं,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया."
Good Morning!
"ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो."
सुप्रभात!
" जैसे चाँद का काम है,
रात भर रौशनी देना.
तारो का काम है,
सारी रात चमकते रहना.
दिल का काम है,
अपनों की याद में धड़कना.
वैसे ही हमारा काम है,
हर सुबह आप की खुशियों
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!"
"चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है.."
Good Morning!
"हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा.
तुम भी झटपट अब उठ जाओ.
कामों में अपने जुट जाओ।"
सुप्रभात!
" सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं."
सुप्रभात!
"हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये भगवान का उपहार है."
Good Morning !
"फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी,
जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे,
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं. "
"सुप्रभात!"
"हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए,
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो."
सुप्रभात!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें