#quotesofAdvice
french government travel advice
government guidance on self isolation
world health organization lockdown advice
government advice on self isolation
जो व्यक्ति हंमेशा अपनो की उन्नति और उनको खुशियाँ देने के लिए प्रयत्नशील रहता है,🌷
उसे कभी भी दूसरों का बुरा करने के लिए समय ही नहीँ मिलता।🌷
🌻🌻GOOD MORNING🌄🌅
“ सिर्फ आसमान छूना ही कामयाबी नहीं है …
कामयाबी तो वह है…
जो आसमान छू ले और पैर जमीन पर हो “
🙏 सुप्रभात 🙏
👏🌹 *अनमोल बचन*-
"*व्यवहार की एक सरल और निश्चित सी परिभाषा है, कि हमें एक दूसरे से ठीक वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा हम दुसरों से खुद के लिए चाहते हैं*"
*सुप्रभात*
🌹सुप्रभात🌹
*"सम्बन्ध "वर्षा जैसा नहीं होना चाहिए, जो बरसकर खत्म हो जाय।*
*बल्कि*
*"सम्बन्ध " हवा की तरह होना चहिये, जो खामोश हो मगर सदैव आस पास हो*।...!!
🙏आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।🙏🏻
*🌿🌷 सुविचार 🌷🌿*
"*जहर का भी अपना हिसाब हैं.....*
*मरने के लिए थोडा़ सा*
*"और"*
*जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है.....*"
*🌿🌷 सुप्रभात*🌷🌿
"गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है."
सुप्रभात!
"क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था,
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा,
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है."
"जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!"
सुप्रभात!
"*सेहत, समय, दोस्त*
*तथा*
*सम्बंधों पर कोई मूल्य अंकित नहीं होता,*
*परंतु जब इन्हें खो देते हैं,*
*तब हमें इनकी कीमत समझ में आती है !*
*अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,*
*तो ये उसकी मजबूरी नहीं,*
*बल्कि*
*आपके साथ लगाव और अटूट विश्वास है ।*"
*🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏*
" *आप जैसे हैं..*
*सर्वश्रेष्ठ हैं..*
*अपनी तुलना दूसरों से ना करें,*
*क्योंकि..*
*हर फल का स्वाद*
*अलग अलग होता है ।*"
*🌹🙏राम राम जी!🙏🌹*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें